Tuesday, March 29, 2016


एक नई कहानी

अपनी किताब को बच्चों को देते हुए जो आनंद की अनुभूति होती है उसका शब्दों में बयान करना कठिन है।
बच्चों के मुस्कराते चेहरों को देख, उनकी आँखों की चमक को देख जो सुखद अहसास होताहै वह अपने आप में अनूठा है।

बात कल की है। कल का दिन कुछ ख़ास था। मुलाकात हुई PALNA और KIDSCAN के बच्चों से।

PALNA एक बाल कल्याणकारी संस्था है । यहाँ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के नन्हें बच्चों को बड़े प्यार से शिक्षा दी जाती है। इनमें से कई बच्चे अनाथ भी हैं । इन बच्चों के बीच जाकर तो आप भी बच्चे बन जाते हैं । एक साथ ही good morning, good afternoon , good night हो जाती है और आप अनायास ही मुस्करा उठते हैं। जब ये बच्चे लपककर आपकी किताब को पकड़ते हैं तो बस आप किसी जहां में पहुँच जाते हैं ।














दूसरी मुलाकात हुई KIDSCAN के बच्चों से । ये बच्चे कैंसर से पीड़ित हैं । यह संस्था इन बच्चों की शिक्षा का अनूठा कार्य कर रही है। जो बच्चे वार्ड में हैं और जो बच्चे OPD में आते हैं उनकी शिक्षा के लिए प्रयासरत है। Non formal education के द्वारा इन्हें व्यस्त रखा जाता है, इनके कष्टों को थोड़ी देर भुलाने की अच्छी कोशिश। इन्हें blocks, worksheets द्वारा पढ़ाया जाता है। एक बहुत ही सुंदर प्रयास । . 
मेरा जन्मदिन मैंने इस बार कुछ इस तरह मनाया जो अपने आप में अलग था.


२९.३.१६

No comments: