एक नई कहानी
अपनी किताब को बच्चों को देते हुए जो आनंद की अनुभूति होती है उसका शब्दों में बयान करना कठिन है।
बच्चों के मुस्कराते चेहरों को देख, उनकी आँखों की चमक को देख जो सुखद अहसास होताहै वह अपने आप में अनूठा है।
बात कल की है। कल का दिन कुछ ख़ास था। मुलाकात हुई PALNA और KIDSCAN के बच्चों से।
PALNA एक बाल कल्याणकारी संस्था है । यहाँ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के नन्हें बच्चों को बड़े प्यार से शिक्षा दी जाती है। इनमें से कई बच्चे अनाथ भी हैं । इन बच्चों के बीच जाकर तो आप भी बच्चे बन जाते हैं । एक साथ ही good morning, good afternoon , good night हो जाती है और आप अनायास ही मुस्करा उठते हैं। जब ये बच्चे लपककर आपकी किताब को पकड़ते हैं तो बस आप किसी जहां में पहुँच जाते हैं ।
२९.३.१६
No comments:
Post a Comment